अजमेर। हिन्दुस्तान मशीन टूल्स मुख्यालय बैंगलोर से प्रबन्ध निदेशक एम.डी. श्री कुमार 18 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे एच.एम.टी.परिसर में ”एन्ग्यूलर व्हील हैड ग्राइडिंग मशीन मॉडल ए. डब्ल्यू. एच.-800” मशीन का लोकार्पण करेंगे।
इस अवसर पर निदेशक शिव शंकर महाप्रबन्धक मार्केटिंग नवीन गोखरू सहित देश की समस्त मशीन टूल्स इकाईयों के महाप्रबन्धक एवं सर्विस चीफ आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।