अजमेर। अतिरिक्त विभागीय डाक कर्मचारी ग्रामीण डाक सेवकों की देश व्यापी हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। इसकी वजह से अजमेर शहरी क्षेत्र की डाक वितरण व्यवस्था चरमरा गई। शहर के लेटर बॉक्सों से निकासी नहीं होने से डाक, केश, आदान प्रदान और डेली अकाउन्ट प्रभारी हो रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा, पेंशन, मनीआर्डर, डाक वितरण व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होने की वजह से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। यूनियन के अध्यक्ष ओम यादव और सचिव राजेन्द्र दिवाकर ने बताया कि आठ सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली मुख्यालय में वार्ता होने जा रही है। इसके बाद ही हड़ताल के बारे में कोई निर्णय लिया जायेगा।
