अजमेर। यूआईटी द्वारा आनासागर झील के बरसाती नालों पर बने अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही के तहत गुरूवार को 32 अतिक्रमणों को हटाया गया। सुबह शुरू हुई कार्यवाही शाम तक जारी रही। न्यास का अतिक्रमणरोधी दस्ता पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहा, जहां छोटे मोटे विरोध के बाद जेसीबी मशीन ने नालों पर काबिज अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। गुरूवार को बोराज, काजीपुरा नाला, सीआरपीएफ जीसी 2 के सामने होईकोर्ट की एम्पावर्ड कमेटी द्वारा चिन्हित अतिक्रमणों को तहसीलदार उम्मेद सिंह राजावत के नेतृत्व में तोड़ा गया। शुक्रवार को बाडी नदी के आसपास बने अतिक्रमणों को तोड़ा जायेगा।