संभागीय मुख्य अभियंता करेंगे जनसुनवाई

avvnl thumbअजमेर, 12 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल 13 सितम्बर, 2017 से 16 सितम्बर, 2017 तक विद्युत संबंधी जनसमस्याओं के निवारण हेतु अजमेर जिला वृत्त व अजमेर शहर वृत्त से संबंधित उपखण्ड कार्यालयों में जनसुनवाई करेंगे।
अधीक्षण अभियंता (अजमेर जिला/शहर वृत्त) श्री ए. के. गुप्ता ने बताया कि बुधवार 13 सितम्बर, 2017 को सहायक अभियंता (पवस) पुष्कर, गुरूवार 14 सितम्बर, 2017 को सहायक अभियंता (पवस) मसूदा, शुक्रवार 15 सितम्बर, 2017 को सहायक अभियंता (पवस) नसीराबाद एवं 16 सितम्बर, 2017 को सहायक अभियंता (पवस) बिजयनगर के कार्यालय में संभागीय मुख्य अभियंता (अस)जन सुनवाई करेंगे।
—000—
सेटलमेन्ट कमेटी ने 841 मामलें निपटाएं
अजमेर, 12 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा विभिन्न स्तरों पर हुई सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकांे में चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 841 मामलें निपटा कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री मेहाराम विश्नोई ने बताया कि सेटलमेन्ट कमेटी में निगम स्तर पर एक प्रकरण का निस्तारण किया गया जबकि निगम स्तर पर एक, संभागीय मुख्य अभियंता स्तर पर 8, सर्किल स्तर पर 399 प्रकरण, डिवीजन स्तर पर 418 प्रकरण तथा उपखण्ड स्तर पर 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। उन्हांेने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक सर्वाधिक प्रकरण नागौर सर्किल में 282 प्रकरण निपटायें गये है जबकि सीकर सर्किल में 261, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 47, अजमेर जिला वृत्त में 63, भीलवाड़ा सर्किल में 104, अजमेर शहर वृत्त में 74 तथा झुंझुनूं सर्किल में 10 प्रकरण सेटलमेन्ट कमेटी की बैठकों में निपटाएं गए हैं।

error: Content is protected !!