प्रशासन हाथ ठेला कामगारों को बेदखल ना करे

2017-09-16-18-42-40कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने हाथ ठेला कामगारों के साथ मिलकर जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विश्नोई को सोंपकर हाथ ठेला कामगारों को उनके कार्यस्थल से बेदखल नही करने की मांग की है
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने हाथ ठेला मजदूरों की पैरवी करते हुए कहा कि नगर परिषद् बाड़मेर प्रशासन पथ विक्रेता अधिनियम 2014 की अनदेखी कर बाड़मेर शहर के हाथ ठेला कामगारों को उनके कार्यस्थल से बार बार बेदखल कर रहा है इस बेदखली से दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करने वाले हाथ ठेला मजदुरों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी विश्नोई को बताया कि पथ विक्रेता अधिनियम की धारा 3 (3 ) में स्पष्ट किया गया कि किसी ठेला फुटपाथ कामगार को लाइसेंस देने और उसका पुनर्वास किये जाने से पूर्व कार्यस्थल से बेदखल नही किया जावेगा तथा धारा 21 में नगर परिषद् को टाउन वेण्डिंग कमेटी को स्ट्रीट वेंडर्स के लिये नॉन वेण्डिंग जॉन घोषित करने से पूर्व पांच वर्ष की योजना बनाकर सरकार को भेजनी होगी और सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने पर योजना लागू होगी
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि नगर परिषद बाड़मेर ने इस तरह की किसी प्रकिया का पालन नही कर मात्र प्रशासनिक स्तर पर ही बाड़मेर शहर में टाउन वेडिंग कमेटी बनाकर नोन वेडिंग जोन बनाकर शहर के हाथ ठेला कामगारों को बार बार बेदखल कर राज्य सरकार के खिलाफ अधिकारीयों द्वारा वातावरण तैयार किया जा रहा जिससे सरकार की लोक प्रियता के विपरीत असर पड़ रहा है
मजदूर नेता ने कहा सरकार ने हाथ ठेला कामगारों के कल्याण और सुरक्षा हेतु पथ विक्रेता अधिनियम 2014 बनाया है जबकि नगर परिषद प्रशासन स्ट्रीट वेंडर्स को बेदखल करके,तंग करके,बेरोजगार करके, ठेले छीनकर , सब्जी व फ्रूट छीनकर ,अपमानित व प्रताड़ित करके गाली गलोच कर रहा है इससे स्ट्रीट वेंडर्स के मन में सरकार विरोधी नाराजगी उत्पन्न हो रही है मजदूर नेता ने पथ विक्रेता अधिनियम व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को मध्य नजर रखते हुए हाथ ठेला कामगारों को प्रशासन उनके कार्यस्थल से बेदखल नही करे
मजदुर नेता लक्ष्मण बडेरा के घर पर बैठकर आन्दोलन की रणनीति बनाई
अशोक कुमार ,सवाई, हारून खान ,जसराज ,खेताराम ,दीपक सहित कई लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!