विश्व शांति दिवस के अवसर पर दरगाह में दुआ की गई

IMG_9184 copyहजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का दरबार दुनिया में भाईचारा अमन चैन की मिसाल कायम करने वाला दरबार है यहां पर सभी मजहब और मिल्लत के लोग कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का साथ देते हैं।
दुनिया में अमनो अमान कायम रहे इस लिए आज सभी मज़हब के लोग बारगाहे ख्वाजा पहुंचे जहां पर पहुंचकर सभी ने मज़ारे ख्वाजा पर चादर पेश की ओर ज़ियारत के बाद दरगाह के आहत-ए-नूर में पुरे विश्व के लिए अमन चैन सुकून ओर तरक्की की दुआ भी मांगी।सैयद गुलाम किबरीया साहब ने बताया की इंसानियत सब से बड़ा धरम है, उस मालिक ने जब हम मे कोई फर्क नहीं रखा तो फिर कयु हम फर्क रखे, पुष्कर चित्रकूट धाम से संत गुरुदेव श्री पाठक महाराज जी भी ज़ियारत में मौजूद रहे।पुष्कर महाराज ने अपने खयालात को कुछ इस तरह बयान किया आज दुनिया मे जिस तरह का माहौल चल रहा है एसे हालात में लड़ाई झगड़े,बंदूक,तलवार से नही बल्कि आपसी समझौता ओर प्यार मोहब्बत से ही दुनिया मे अमन कायम हो सकता है और इस काम की रहनुमाई के लिए दुनिया भर मज़हबी रहनुमाओं को आगे आने की ज़रूरत है दुनिया मे अमनो अमान का पैगाम देते हुए सोशल वर्कर ब्रहम्मा कुमारी बहन ने कहा कि मज़हब नही सिखाता आपस मे बेर रखना तो हम आपस मे क्यो लड़ते झगड़ते है सभी को आपस मे मिलजुलकर एक दूसरे का साथ देना चाहिए दरगाह में सर्वधर्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सभी धर्मो के प्रतिनिधि द्वारा सूफी संत गरीब नवाज कि मजार पर चादर पेश कि हार्टफुलनेस संस्थान,वे गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी द्वारा कार्यकर्म रखा गया है
सैयद गुलाम किबरिया सहाब , श्री चिटकूट धाम से गुरदेव पाठक महाराज ,प्रजापती ब्रमाकुमारी से योगिनी दीदी ,सरदार भजन सिंह ,अंजुमन से सैयद उस्मान चिस्ती , सैयद आले बदर चिस्ती ,सैयद गफफार फरीदी, सैयद मुषसवीर चिस्ती ,सैयद शाकिर अली चिस्ती , पूर्व पार्षद दिलीप सिंह राठौड़ ,पूर्व पार्षद शाकिर मोहम्मद , डॉ मंसूर अली , रुस्तम अली घोसी ,पप्पू कुरैशी , असलम अली ,सैयद अजहर मोहम्मद ,शैलेश गौड़, भगवान सहाय शर्मा, गिरीश गुप्ता, अंकुर तिलक गहलोत, नितेन्द्र उपाध्याय, अमिंदर मैक, प्रेमलता गहलोत मौजूद थे

error: Content is protected !!