अजमेर, 21 सितम्बर। केकड़ी पंचायत समिति की कादेड़ा ग्राम पंचायत की कुम्हारी नाड़ी तक बरसाती पानी पहुंचने से आसपास के कुओं के जल स्तर में वृद्धि हुई है।
कुम्हारी नाड़ी तक पानी पहुंचाने के लिए घीसा कुम्हार के मकान से सॉसी बस्ती तक पक्का नाला निर्माण कार्य कराया गया। एसएफसी एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत केकड़ी रोड़ एवं कुम्हार , बलाई , गूर्जर मौहल्ले का व्यर्थ बहकर जाने वाला बरसाती एवं नालियों का पानी पक्का नाला निर्माण होने से सीधा कुम्हार नाड़ी में पहुंचना प्रारम्भ हो गया। नाला निर्माण कार्य महात्मा गाँधी नरेगा एवं एसएफसी योजना के तहत कन्वर्जेन्स कार्य द्वारा करवाया गया।
पूर्व में बरसात एवं नालियों का पानी जगह-जगह रास्ते के गढ्ढों में भरा रहता था, जिससे बीमारियां फैलने का डर रहता था। इस रास्ते पर पशुओं एवं वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। ग्राम पंचायत द्वारा इस कार्य को कराने के बाद मोहल्ले में साफ-सफाई होना शुरू हो गयी है। वहीं मेहरूकला रास्ते पर स्थित कुम्हारी नाड़ी में नियमित पानी पहुंचने से आसपास के कुओं के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है। नाडी में पानी भरा रहने से जानवरों को भी पीने का पानी प्राप्त हुआ। वर्तमान में यह कार्य पूर्ण होने से आम लोगों को कीचड़ एवं गंदगी से राहत मिली हैं। इस कार्य में एसएफसी योजना मद से 3.86 लाख एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना मद से 3.08 लाख का व्यय किया गया। इसका परिणाम खर्च की गई राशि से कई गुणा ज्यादा है। आसपास के कुओं के जल स्तर में वृद्धि होने से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। ग्रामीण इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लम्बे समय तक लाभान्वित होंगे।
