पटेल मैदान पर दशहारा महोत्सव का शुभारम्भ

Nagar Nigam thumb 2अजमेर दिनांक 21.09.2017। नगर निगम, अजमेर द्वारा आयोजित किये जाने वाले दशहारा महोत्सव 2017 का शुभारम्भ आज दोपहर 12.30 बजे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सपत्नि द्वारा पूजा कर माँ दुर्गा की मूर्ति की स्थापना के साथ किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री बलराम हरलानी, श्री धर्मपाल जाटव, श्रवण टोनी, श्री समीर शर्मा, श्री सुनील केन, श्री चन्द्रषेखर बालोटिया, श्री विरेन्द्र वालिया, सुश्री द्रोपदी, मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री मुकेश मुर्जवानी, श्री कृष्ण मुरारी माथुर, श्री प्रदीप दवे आदि उपस्थित रहे।

पटेल मैदान स्थित ग्राउण्ड पर गरबा रास का आयोजन सांय 07.30 बजे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा प्रारम्भ कर किया गया, जिसमें रिद्धम आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गरबा से सम्बंधित गाने व पेरोडी पर गरबा कलाकारों ने जमकर गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर पार्षद संयोजक श्री रमेश सोनी, श्री चन्द्रेष सांखला, श्री कुंदन वैष्णव श्री चन्द्रशेखर बालोटिया आदि उपस्थित रहे। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि नवरात्रा में होने वाले कार्यक्रमों मंे प्रतिदिन 4 राऊण्ड किये जायेंगे। प्रत्येक राऊण्ड में प्रतिदिन बेस्ट डांडिया पुरूष, बेस्ट डांडिया स्त्री, बेस्ट कपल एवं बेस्ट ग्रुप को ईनाम दिया जायेगा, साथ ही गरबा आयोजन में अलग अलग दिन बेस्ट फैन्सी ड्रेस, बेस्ट डांडिया सजाने पर पुरस्कार दिया जायेगा साथ ही नवरात्रा की सप्तमी को महाआरती व अष्टमी को कन्या पूजन का आयोजन किया जायेगा।

जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री रामलीला मंचन में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा नारद जी का पूर्व चरित्र एवम् नारद मोह का भावपूर्ण मंचन किया गया। इससे पूर्व भगवान की आरती महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत सपत्नि द्वारा की गई। पार्षद संयोजक श्री भागीरथ जोशी, पार्षद श्री मोहन लालवानी, प्रभारी अधिकारी श्री मनममोहन माथुर मेला अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री मुकेश मुर्जवानी, श्री राजेश बंजारा, आदि उपस्थित रहें।

संयोजक एवं पार्षद श्री भागीरथ जोषी ने बताया कि कल दिनांक 22.09.2017 को जवाहर रंगमंच पर आयोजित रामलीला मंचन में मनु श्रतुपा का प्रसंग, उत्थान पद का राज्य अभिषेक एवम् श्री राम जन्म के प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन किया जायेगा।
मेला अधिकारी
(गजेन्द्र सिंह रलावता)

error: Content is protected !!