अजमेर। 22 सितम्बर, 2017। समाजवाद के संस्थापक एवं प्रेरणाता महाराजा अग्रसेन जी की जयन्ती के पावन पर्व पर अन्तर्राष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन की अजमेर ईकाई ने अजमेर जिला वैष्य महासम्मेलन की सधन सदस्यता अभियान का षुभारम्भ गोल प्याऊ नया बाजार में किया महामंत्री उमेष गर्ग ने बताया की इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जी की षोभायात्रा का स्वागत कर जयन्ती को ऐतिहासिक बनाने एवं जन-जन को जोड़ने के लिये श्री अषोक पंसारी, डाॅ. विष्णु चैधरी, षंकरलाल बंसल, सीताराम गोयल, षिवषंकर फतेहपुरीया का अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि षिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा की ’’सबकर साथ, सबका विकास’’ के प्रणेता एवं समाजवाद को निरूपित किया है महाराजा अग्रसेन जी ने उनका जीवन चरीत्र एवं कार्यषैली सदैव प्रेरणा प्रदान कर जन-जन का मार्ग प्रदर्षित करता रहेगा। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष षिवषंकर हेडा ने कहा की संगठीत समाज राष्ट्र की षक्ति है एवं वैष्य समाज का तो राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संस्था अध्यक्ष रमेष तापडीया एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया की अग्रसेन जी की जयन्ती के अवसर पर वैष्य समाज को एक सूत्र मे ंपिरोने एवं भातृत्व भाव जाग्रत करने की भावना से सधन सदस्यता अभियान का षुभारम्भ संरक्षक कालीचरण दास खण्डेलवाल, डाॅ. श्री गोपाल बाहेती, षिवषंकर हेड़ा, धर्मेष जैन, ओम प्रकाष मंगल, किषन चंद बंसल, विष्णु प्रकाष गर्ग सहीत समाज बन्धूओं के कर कमलों से किया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सतीष बंसल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल, सुरेष कासलीवाल, सत्यनारायण भंसाली ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज हित में, राष्ट्र हित में संस्था से जुडने एवं समाज उत्थान के प्रयासों में संस्था से जुडने एवं समाज उत्थान के प्रयासों में सहभागिता निभाने की अपील की है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रवक्ता अषोक राठी ने किया आज इस कार्यक्रमम में, कृष्ण गोपाल गोयल, श्रीमती आभा राजेन्द्र गांधी, महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरीया, महेन्द्र जैन मित्तल, कमल मूंदड़, भंवरलाल मून्दड़ा, दिपक चैपड़ा, अषोक मालानी, ताराचंद माहेष्वरी, कमलेष ईनाणी अमीत गुप्ता, दिनेष गुप्ता, गिरधारी मंगल, कमल गगवाल, महेष हेड़ा, रमेष मित्तल, सुरेष गोयल सहित अनेक समाज बन्धू उपस्थित रहें।
निःषुल्क दवा वितरण
स्वाईन फ्लू एवं मौसमी बिमारियों की राकथाम एवं बचाव हेतू निःषुल्क दवा वितरण केन्द्र का रामगंज में उद्घाटन किया गया दौलतराम षिवचरण दास खण्डेलवाल चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से चल रहे अभियान के अजय ईनाणी संयोजक है इनका विषेष सहयोग रहा। एक केन्द्र निरन्तर पुरानी मण्डी स्थित डिलक्म पेपर इन्डस्ट्रज पर चल रहा है।
(उमेष गर्ग)
महामंत्री