बारां 22 सितम्बर । श्री महावीर कला मण्ड़ल संस्थान बारां के तत्वावधान में गुरूवार को रामलीला मैदान में गत 62 वर्शों से सतत् मंचित हो रही रामलीला का विधिवत् षुभारम्भ हुआ। पूर्वमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेष उपाध्यक्ष भाया ने उद्घाटन कर इस गरिमामयी समारोह का आगाज किया भाया ने इस अवसर पर कहा कि आज के आधुनिक युग में रामलीला का आयोजन वास्तव में चुनौतीपूर्ण लेकिन इसके बावजूद महावीर कला मंडल संस्थान के सदस्य हमारे बुजूर्गों के हाथों षुरू हुई परम्परा का निर्वाहन बखुबी कर रहे है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में जनभावनाओं से इस ऐतिहासिक आयोजन में अर्थ की कमी रहती है। भाया ने घोशणा की कि अगले वर्श नगर परिशद द्वारा रामलीला को दी जाने वाली राषि 20 प्रतिषत बढाकर दी जावेगी।
कंग्रेेस जिलाध्यक्ष पानाचन्द मेघवाल ने कहा कि इस बदलते दौर में पाठ्य पुस्तकों में से भगवान राम के पन्ने गायब हो चुके है, उनका स्थान राजनीति ने ले लिया है। ऐसे में हमारी आगामी पीढी को रामचरित का ज्ञान रामलीला से ही हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमें राम के जीवन का स्मरण करवाते है। यदि पुरूश श्रीराम के जीवन चरित्र ओर स्त्री माता सीता के जीवन का अनुसरण करे तो धरती पर स्वर्ग की अनुभूति होगी। उद्घाटन के इस अवसर पर पूर्व विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचन्द मेघवाल मेला अध्यक्ष नवीन सोन पार्शद गोरधन षर्मा ओके इंड़िया न्यूज चैनल के सम्भागीय हैड सुरेष जैन उपस्थित थें। संस्थान के अध्यक्ष योगेष गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कपिल म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली ने मन मोहा
रामलीला के उद्घाटन की रस्म अदायगी के बाद दिल्ली से आये कपिल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने यहां उपस्थित हजारों दर्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। करीब चार घंटे तक कलाकारों के सतत् नृत्य से ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मथुरा वृंदावन में बांके बिहारी के दरबार में बैठे हों। इसके बाद षिव पार्वती संवाद के साथ रामलीला षुरू हुई।