उठो जागो युवा प्रेरणा परीक्षा संपन्न

सिस्टर निवेदिता की 150 जयन्ती वर्ष के तहत गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में हुई प्रतियोगिता

swami-vivekananda-120नसीराबाद! स्वामी विवेकानंद की परम शिष्या भगिनी निवेदिता के जीवन एवं चरित्र पर आधारित उठो जागो युवा प्रेरणा प्रतियोगिता का आयोजन गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद में शुक्रवार को किया गया। इस परीक्षा में 48 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा के उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए केन्द्र के प्रान्त प्रषिक्षण प्रमुख डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि आज युवा के समक्ष विकास की संभावनाएं केवल मोबाइल में कैद हो कर रह गई हैं तथा विद्यार्थी अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकल कर मैदानी खेल खेलने में भी अपने आपको सक्षम नहीं पा रहा है जिससे उसके व्यक्तित्व के अनगिनत आयाम उजागर नहीं हो रहे हैं। स्वामी विवेकानन्द के अनुसार आज का युवा वेदान्त पढ़ने के स्थान पर फुटबॉल खेले तो उसका अच्छा ध्यान लग सकता है। उन्होंने विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आगामी 27 सितंबर से नसीराबाद के श्रीचन्द्रनाथ आदर्ष विद्यामंदिर में आयोजित होने वाले आवासीय षिविर हेतु विद्यार्थियों का आह्वान भी किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कोमल चौधरी एवं फिरदौस कुरैषी क्रमषः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता संयोजक संजय कनौजिया तथा डॉ. अनिल गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ0 आर के जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन में महाविद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष राजू जाट, उमेष मेहरा, परिवेक्षर गुस्सर तथा जितेन्द्र नरसिंघानी का सक्रिय सहयोग रहा।

रविन्द्र कुमार जैन
नगर प्रमुख
संपर्क दूरभाष 9414618062

error: Content is protected !!