शनिवार को विद्युत आपूर्ति बंद

beawar-samacharब्यावर, 22 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 के.वी. सबस्टेशन सेन्दरिया से 11 के.वी. नून्द्रीमालदेव फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने की वजह से 23 सितम्बर को प्रात : 10 बजे से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।–00–
सहायक अभियंता सीएसडी-द्वितीय के अनुसार नून्द्रीमालदेव, सूबेदार का बाड़िया, रामपुरा गुंदो का बाड़िया, कुशालपुरा, बैरवानगर, मालपुरा, रामगढ़ झूठा, सेमला, कालिया, भांबी का बाड़िया, बालिया, रामसर मोहल्ला, माण्डेड़ा, अतीतमण्ड, जैतपुरा, पौखर का बाड़िया आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। –00–
इसी प्रकार 11 केवी नून्द्रीमालदेव फीडर जो कि सेन्दरिया जीएसएस से निकलने वाले 3-फेज सप्लाई का प्रातः 5 बजे से प्रातः 10 बजे तक विद्युत सप्लाई रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता सीएसडी-द्वितीय ने दी।-00-
नगर परिषद द्वारा वार्ड सं. 12 से 15 में 23 सितम्बर को भी होगी फोंगिंग
ब्यावर, 22 सितम्बर। नगरपरिषद ब्यावर व चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम व मच्छरों पर नियंत्राण के लिए पायरेथ्र्रिम दवा का मशीन द्वारा फोगिंग का कार्य किया जाएगा।
नगरपरिषद आयुक्त डॉ. दिनेश राय सापेला के अनुसार मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए शहर में फोगिंग का कार्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितम्बर से 25 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।
23 सितम्बर को वार्ड संख्या 12 से 15 में डबगरान गली, गोपाल जी का मोहल्ला मंदिर मार्ग, दर्जी गली, सराफन गली, डिग्गी मोहल्ला, पुरानी सब्जी गली, श्रद्धानंद बाजार, माधोपुरिया गली, मालियान गली नं. 1 व 2, शीतला माता, नृसिंह गली, पीनारान मार्ग, सरावगीयान गली, छीपान छोटा व बड़ा बास, दौलतराम पॉल, श्रद्धानंद मार्ग 04, खजांची गली, कालान पॉल, शांति जैन स्कूल मार्ग, गंगा बाई सफाखाना मार्ग, लौहारान मार्ग, श्रद्धानंद बाजार 03, बैंक नला मार्ग, जामा मस्जिद गली, बैरवा गली, रंगमहल मार्ग, कसाबान, दो भाई बीड़ी मार्ग, कसाबान कुंआ, श्रद्धानंद मार्ग 02, मुकुल पार्क, कोठी चौक गली नं. 1 व 2 आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा।–00–
वार्ड सं. 16 से 19 में 25 व 26 सितम्बर को फोगिंग कार्य होगा
इसी प्रकार 25 से 26 सितम्बर को वार्ड संख्या 16 से 19 में भांभीयान शाहपुरा मोहल्ला, भांभीयान मंदिर मार्ग, कानजी पनजी गली, सनातन धर्म स्कूल मार्ग, दुगाचौक, औडान चौक, जोशी मोहल्ला, कांस्टिया गली, नया बास मार्ग, ढाबा गली, चरखी गली, रायली कम्पाउड गली, महामंदिर गली, शांति जैन स्कूल मार्ग, सनातन मार्ग, रेगरान छोटा बास, स्कूल गली, शीतला माता मार्ग, गिरदावर मार्ग, श्रीचंद अब्बानी गली, गुप्ता गली, शाहपुरा मोहल्ला चौराहा, मालियान मार्ग 1,2,03, नेहरू मार्ग, कोट गली, मेवाडी गेट, नवगृह मंदिर गली, श्रीश्रीमाल गली, बाफना गली, गिरदावर गली, साई का तकियां गली नं. 1व 2, दिवाकर लाईब्रेरी आदि क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया जाएगा। –00–

पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्रीय मिशन स्वच्छता अभियान का आगाज
ब्यावर, 22 सितम्बर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अजमेर रिटायर कमाण्डर बनवारीलाल के नेतृत्व में में स्थानीय सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में सैकड़ों पूर्व सैनिकों के सहयोग से विश्राम गृह सीमा की सफाई, सुखे पेड़ों की छगाई एवं पुरानी बावड़ी की सफाई कार्य किया गया।
कैप्टन रामेश्वर प्रसाद के अनुसार राष्ट्रीय मिशन स्वच्छता अभियान के तहत भविष्य में यथावत् बनाये रखने हेतु सभी पूर्व सैनिकों ने विश्राम गृह ब्यावर को हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस अभियान के क्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं पूर्व सैनिकों द्वारा विश्राम गृह चार दीवारी क्षेत्रा में 12 नये पौधे लगाये गए।
इस मौके पर बिग्रेडियर रिटायर एस.एस.सिन्धु, सुबेदार गणेश सिंह, अमरसिंह, मच्छेदर नाथ, राधा वल्लभ माहेश्वरी, श्रवण सिंह भाटी सहित सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने स्वच्छता का अभियान का संकल्प लिया गया। –00–

error: Content is protected !!