मोतीलाल जी मास्टर की पुण्यतिथि मनाई

IMG-20170923-WA0085फ़िरोज़ खान
बारां 23 सितंबर । संकल्प संस्था मामोनी में शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल जी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई । जिसमें संस्था के कार्यकर्ता व शिक्षा कर्मी अध्यापक तथा बालक बालिकाओ, क्षेत्र के महिला पुरुषों ने भाग लिया । सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल जी को याद करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता रमेश सेन ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला उनके द्वारा आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा पर किये गए कार्यो को याद किया । इस अवसर पर राजमल, कैलाश नामदेव, मूलचंद, कनहैया काका, अध्यापक सुनील भार्गव, मोहर सिंह, बद्रीलाल, पंचू परिहार, गुड्डी शिवहरे, अशोक सेन सहित पठारी, सांधरी, कालामल, बिचि, मामोनी,खांडा सहरोल, मुंडियर, बलारपुर, गुडरमाल, आदि गांवो के महिला पुरुष थे ।

error: Content is protected !!