बीकानेर की अन्नपूर्णा गुफा मंदिर का विकास होगा

bikaner samacharबीकानेर, 1 अक्टूबर 2017। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरूद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अन्नपूर्णा गुफा मंदिर परिसर का विकास किया जाएगा।
मेघवाल रविवार को मघा फाउण्डेशन तथा स्वच्छता अभियान प्रकल्प द्वारा सुदर्शना नगर स्थित अन्नपूर्णा गुफा मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत करवाए गए सफाई कार्यों का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से महत्त्वपूर्ण स्थल है। सांसद निधि से इसका विकास करवाया जाएगा। इसके लिए विकास कार्यों का एस्टीमेट प्रोजक्ट बना कर प्रस्तुत करें। उन्होंने स्थान की सोयल टेस्टिंग करवाने की बात की तथा कहा कि मंदिर को प्राकृतिक स्वरूप बरकरार रखा जाए।
महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि मंदिर विकास में सभी लोग मिलकर सहयोग करें। इससे इसका पुराना वैभव लौटाया जा सकता है। डाॅ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि यह अत्यंत रमणिक स्थल है। इसके विकास की जरूरत है। मघा फाउण्डेशन के लक्ष्मण मोदी ने कहा कि विकास कार्य होने से यहां दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ेगी। इस अवसर पर पार्षद जमनलाल गजरा तथा भूपेन्द्र शर्मा ने भी विचार रखे।
इस दौरान पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, मधुरिमा सिंह, अनिल शुक्ला, हर्ष कुमार जग्गी, दीपक, ललित शर्मा, सतीश कुमार, अरूण जैन, कामिनी भोजक, रवि अग्रवाल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर श्री मेघवाल ने श्रमदान करने वालों को पुरस्कृत किया। नागणेची मंदिर से गुफा मंदिर तक अवलोकन करते हुए रास्ते की संभावनाओं को देखा। फाउण्डेशन की ओर से डस्टबीन भेंट किए गए।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!