ब्यावर। स्थानीय 11 के0वी0 विजयनगर रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य हेतु बुधवार 24 अक्टूबर को प्रातः साढ़े 9 से दोपहर डेढ बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
सी0एस0डी0 प्रथम के सहायक अभियन्ता विकास भारद्वाज ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सैदरिया, अन्नपूर्णा नगर, आर्य नगर,सुरेश नगर, सुरेश नगर द्वितीय, गड्डी हाऊसिंग बोर्ड , हीरानगर, बाकोलिया कॉलोनी, इन्दिरा नगर, मास्टर कॉलोनी, पार्श्वनाथ कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रा शामिल हैं।
जवाजा में बहुउद्देशीय शिविर 25 अक्टूबर को
ब्यावर। पंचायत समिति मुख्यालय जवाजा पर प्रति माह आयोजित होने वाला बहुउद्देशीय शिविर चालू माह की 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। शिविर आयोजन को लेकर एसडीओ इन्द्रजीतसिंह द्वारा अधिकारी जवाजा को अपने स्तर से हलके के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को सूचित करने केलिए हिदायत दी गई है। बहुउदेशीय शिविर में संबंधित अधिकारी अपनी विभागीय रिपोर्ट सहित उपस्थित रहेंगे तथा ग्रामीण की समस्याओं का निवारण कराएंगे।