गहलोत ने साईंधाम मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की

जोधपुर। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर मोतीबा नगर पाल रोड में निर्मित साईंधाम मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की एवं मंदिर परिसर में स्थापित सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों के दर्शन लाभ प्राप्त कर अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्राी आज अपनी जोधपुर यात्रा के दूसरे दिन प्रातः ही सर्किट हाऊस से साईंधाम पहुंचे। साईधाम में दो दिन बाद ही प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा। मुख्यमंत्राी ने 6 फीट की चट्टान में बनी संाई बाबा की मूर्ति के दर्शन एवं प्रणाम किया तथा पुजारी ने उन्हें विधिवत पूजन भी करवाया। मुख्यमंत्राी ने राज्य की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
श्री गहलोत ने इसके बाद मंदिर परिसर में शिव-पार्वती की एक पत्थर से निर्मित आकर्षक मूर्ति, नवग्रह मंदिर एवं देवीदान जी महाराज की मूर्ति के दर्शन किए तथा मंदिर में आकर्षक एवं भव्य निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
श्री गहलोत का मंदिर परिसर में बाईजी महाराज के नाम से श्रद्धालुओं की केन्द्र संत शांतेश्वर जी महाराज को भी प्रणाम किया तथा बाईजी महाराज ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। गहलोत के साथ पाली संासद श्री बद्रीराम जाखड़, बीसूका उपाध्यक्ष श्री जुगल काबरा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंदिर समिति के स्वागताध्यक्ष श्री किशनलाल गर्ग ने उन्हें मंदिर के बारे में जानकारी प्रदान की।

जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों से मुलाकात की
जयपुर। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर सर्किट हाऊस में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विभिन्न व्यक्तियों से मुलाकात की। गहलोत मंगलवार को सायं सर्किट हाऊस में अपने कक्ष में विभिन्न जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। जेडीए अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सोलंकी, नगर निगम के महापौर श्री रामेश्वर दाधीच, बीसूका उपाध्यक्ष श्री जुगल काबरा, सईद अंसारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। गहलोत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री बी एल माथुर एवं अन्य संबंधित अभियंताओं से जिले में पेयजल, जल वितरण की स्थिति पर विमर्श किया और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद विभिन्न अलग-अलग व्यक्तियों से मुलाकात की तथा अभाव अभियोग भी सुने।

error: Content is protected !!