इंस्पेक्टर रत्ना को कोर्ट से झटका

 

विधानसभा की विशेषाघिकार समिति के फैसल को चुनौती देने वाली इस्पेक्टर रत्ना गुप्ता को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा। कोर्ट ने गुरूवार को रत्ना की उस याचिका को खारिज कर दिया,जिसमें उसने विशेषाघिकार समिति के गिरफ्तारी वारंट वाले फैसले को चुनौती दी थी।

सूत्रों के अनुसार रत्ना अब 29 अक्टूबर को विशेषाघिकार समिति के सामने पेश हो सकती है। उल्लेखनीय है कि विशेषाघिकार हनन मामले में इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता को राजस्थान विधानसभा की विशेषाघिकार समिति ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर पेश होने के निर्देश जारी किए थे।

रत्ना ने वारंट की परवाह नहीं की और तय समय पर समिति के समक्ष पेश नहीं हुई। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया गया।

error: Content is protected !!