ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले का शुभारम्भ

pushkar newsअजमेर, 28 अक्टूबर। संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के द्वारा शनिवार को मेला मैदान में ध्वजारोहण करके पुष्कर मेला 2016 का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल भी उपस्थित थी।

मेले के शुभारम्भ समारोह में परम्परागत विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण किया गया। पूजा पण्डित कैलाशनाथ ने सम्पन्न करवायी। ध्वजारोहण के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने राजस्थानी लोक धुनों के साथ सुरीला नगाड़ा वादन किया। साथ ही जर्मनी की निना ने पोई डांस, वैनेजुएला के एलन ने कांटेक्ट बॉल डांस तथा रूस की सोनाटा ने परी नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा से सजी लगभग 200 बालिकाओं ने मंगल बेला के गाान पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। ऊष्ट्र श्रृंगारक श्री अशोक टांक के दल ने मरूस्थली काफीले का प्रदर्शन किया।

मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए मेला मैदान के पास ही प्रशासन एवं पुलिस के कैम्प स्थापित किए गए है । मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र एवं सरोवर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है ।

error: Content is protected !!