चमोली को पीएचडी की उपाधि

‘डाॅ. मदन केवलिया के साहित्य का समाजशास्त्राीय अध्ययन’ विषय पर किया शोध
Untitledबीकानेर, 29 अक्टूबर। साहित्यकार प्रमोद कुमार चमोली को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा हिन्दी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
चमोली ने ‘डाॅ. मदन केवलिया के साहित्य का समाजशास्त्राीय अध्ययन’ विषय पर राजकीय महाविद्यालय, खींवसर के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. एजाज अहमद के निर्देशन में शोध कार्य किया। उन्होंने अपने शोध में वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. मदन केवलिया के समग्र साहित्य का समाजशास्त्राीय परिप्रेक्ष्य में अन्वेषण किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अनुसंधान अधिकारी के पद पर कार्यरत चमोली को साहित्य सेवा के लिए अनेक पुरस्कार, सम्मान मिल चुके हैं। उनका हाल ही में व्यंग्य संग्रह भी प्रकाशित हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर अनेक साहित्यकारों, रंगकर्मियों, शिक्षाविदों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

error: Content is protected !!