देवगढ़ के कैरियर संस्थान में अल्पसंख्यक विभाग भारत सरकार द्वारा महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का मगरा विकास बोर्ड अध्यक्ष व विधायक हरि सिंह रावत ने दीप जलाकर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संबोधन में हरि सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन से ही घर परिवार में आर्थिक खुशहाली का आगमन होगा। शासन महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। उन्हें दूसरे पर आर्थिक तौर पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। स्वरोजगार से जुड़ने पर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यहां प्रशिक्षण लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाएं पहुंची है, जो हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि केरियर संस्थान एक महिला को नहीं एक पीढ़ी को शिक्षित कर रहा है। आज डिजिटल शिक्षा, कौशल विकास ओर समाजहित में हमेशा ही कैरियर टीम ने अपना अहम योगदान दिया है, जो सराहनीय है।
इस अवसर पर कैरियर ज्ञान प्रबन्धक महेश पालीवाल ने कहा कि अगर महिलाएं आर्थिक तौर पर मजबूत होंगी तो ही परिवार और समाज तरक्की करेगा। इसी सोच के साथ क्षेत्र में विभाग द्वारा 90 दिन के लिए 100 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे ये महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर बनेगी
प्रोजेक्ट संचालक ललित पालीवाल ने बताया की इन 90 दिनो मे प्रशिक्षणार्थियों को बुटीक संचालन ओर ड्रेस डिज़ाइन, विभिन प्रकार के मशीने, सहायक उपकरण तथा उनकी देखभाल, उपयोगी एवं सजावटी सामग्रियों, विभिन्न प्रकार के टांके एवं सिलाएया तथा डोर्ट, प्लीट्स व तक्स आदि, नाप लेना, ड्राफ्ट बनाना, कटिंग टेलरिंग एंड फिनिशिंग,शिशुओ एवं बालको कि पोशाके व सहायक वस्त्र, लड़कियो, युवतियो एवं महिलाओ के परिधान, युवको के परिधान आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष मोहन गिरि गोस्वामी, ज्ञान केंद्र संरक्षक वीरेंद्र सिंह, गोवर्धन लाल गुर्जर, नरेश कुमार अग्रवाल, मदन सिंह बल्ला, प्रोजेक्ट संचालक ललित पालीवाल, धर्मचन्द पालीवाल, प्रशिक्षक उषा नरनिया, नीतू सिंह राजपूत, वंदना सेन, निशा, किरण गोस्वामी, भावना पालीवाल, प्रकाश, प्रवीण रेगर, बिंदिया लोहरा, सीमा खोखर, गंगोत्री सालवी, पुष्पा रेगर, शमीम बानो, रेशमा बानो, तारा खटीक आदि उपस्तीथ थे। कार्यक्रम का संचालन वंदना सेन ने किया।
