लौहपुरूष को किया याद, रन फॉर यूनिटी का आयोजन

sardar patelअजमेर, 31 अक्टूबर। देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सरकारी विभागों, प्रशासनिक कार्यालय एवं विद्यालयों के अधिकारियों-कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज पटेल मैदान से रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सर्वप्रथम पटेल मैदान में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अजमेर श्री कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री राम सिंह धाबाई, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह, श्री आनंद कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य एवं संयोजक राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
माल्यार्पण पश्चात रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया जो पटेल मैदान से रवाना होकर बजरंगगढ़ चौराहा, आगरा गेट से होती हुई पुनः पटेल मैदान में सम्पादित हुई। जिसमें राजकीय ओसवाल जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय केन्द्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में ओसवाल जैन उमावि के चित्रांशु ने प्रथम, ओसवाल जैन के शाहरूख खान ने द्वितीय तथा इसी स्कूल के तरूण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह निबन्ध प्रतियोगिता में ओसवाल जैन के निखिल चौहान प्रथम, राजकीय बालिका उमावि श्रीनगर रोड़ की आरती मीना द्वितीय तथा ओसवाल जैन के नवीन प्रजापत तृतीय स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में ओसवाल जैन के गणेश प्रथम व मोईनियां स्कूल के अदनान खान द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय बालिका श्रीनगर रोड़ स्कूल की कुमकुम जाटव प्रथम, मोईनियां स्कूल के अमित मीना द्वितीय तथा ओसवाल जैन के चित्रांशु तृतीय रहे।

error: Content is protected !!