देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार से क्रमश: 29 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। यह वृद्धि सरकार के पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाने जाने के फैसले के चलते हुई है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 68.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि अभी तक यह दाम 67.90 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह से डीजल 47.15 रुपये/लीटर (पहले 46.95 रुपये/लीटर) मिलेगा।
हालांकि अन्य राज्यों में स्थानीय सेल्स टैक्स या वैट की दरों में अंतर की वजहों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर होगा। पेट्रोल में यह वृद्धि 29 से 37 पैसे प्रति लीटर तो डीजल में 20 से 24 पैसे प्रति लीटर तक हो सकती है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने पंप डीलरों के कमीशन में वृद्धि संबंधी आदेश जारी किया है। डीलरों के कमीशन में इसके पहले जुलाई 2011 में वृद्धि की गई थी।