किशनगढ़ ।युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चिकित्सकों की हड़ताल के चलते युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरियों में चरमराई चिकित्सा व्यवस्था के विरोध में यज्ञ नारायण अस्पताल के मुख्य द्वार पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार का रवैया उदासीन एवं संवेदनहीन होने के कारण रोज सैकड़ों असहाय, निर्धन वृद्ध मरीज एवं बच्चे मौत का शिकार हो रहे हैं। प्रयाप्त चिकित्सा व्यवस्था न मिलने के कारण निजी अस्पताल मानवता को ताक में रखकर लूट-खसोट कर रहे हैं ।
प्रदर्शन में अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल पार्षद रुपेश शर्मा ,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव डा.संजय पुरोहित, विवेक शर्मा, भागचंद तवर ,आमिर हनफी ,महावीर शर्मा ,जगदीश, प्रदीप लखन, यूनुस देशवाली ,महेंद्र सिंह, विक्रम प्रजापत ,अनिल राव ,देवा गुर्जर ,डिंपल, ओम गुर्जर मनीष चौहान ,शानू ,जमील देशवाली, चिरंजी बांगर ,नदीम पठान, नितिन पाटनी, चिरंजी नोगियासहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
