Photo by Shaun Roy / ISL / SPORTZPICS
इस सीजन में आइएसएल में पिछले साल के 65 मैचों के बजाय 95 मैच होंगे और यह मुकाबला करीब पांच महीनों तक चलेगा। डीएचएल सभी मैचों का आधिकारिक मैच बॉल पार्टनर बनकर गर्वान्वित है। हर मुकाबले के साथ-साथ पूरे सत्र में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा गोल करेंगे, उन्हें कंपनी ‘डीएचएल विनिंग पास’ अवॉर्ड भी देगी।
जिसमें 215 मिलियन टेलीविजन दर्शकों और दर्शक-दीर्घाओं में मौजूद 1.5 मिलियन दर्शकों द्वारा देखने का सामर्थ्य है।
‘आइएसएल देश के स्पोर्टिंग कैलेंडर का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। फुटबॉल के प्रति हमारे साझा लगाव के डीएचएल में हम देखते हैं कि यह साझेदारी हर साल मजबूत होती जा रही है। इस सीजन में मैचों का बढ़ना हमें दोनों से अधिक समय तक जुड़े रहें। हमारे पास आगामी चौतरफा ब्रांड कैंपेन समेत ब्रांड इंगेजमेंट योजनाएं हैं। हम इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं!’
एफसी बेयर्न म्यूनिख और कोपा लिबर्टाडोरेस। आइएसएल की स्पॉन्सरशिप कंपनी के मूलभूत मूल्यों – “टीम भावना और कर सकने की प्रवृत्ति” के बिल्कुल अनुरूप है।
‘इस साल हीरो इंडियन सुपर लीग में क्लब की भागीदारी आठ से दस तक पक्की हो गई है। दर्शकों की बढ़ती संख्या और जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने की लीग की प्रतिबद्धता दर्शाती हैं कि भारत फुटबॉल पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है। जल्द ही शुरू होने जा रहे इस लंबे सीजन के साथ यह एक रोमांचक और नई यात्रा बनने वाली है। हम बेहद खुश हैं कि इसमें हम कॉरपोरेट की ज्यादा रुचि देख रहे हैं। डीएचएल ने भारतीय फुटबॉल विकास-गाथा का हिस्सा बनने की अपनी प्रतिबद्धता और अपने संबंध को बढ़ाया है।”
आइएसएल के चौथे सीजन की शुरुआत कोच्चि में 17 नवंबर से होगी। इस सीजन में दो नये क्लब, जमशेदपुर एफसी और बेंगलुरू एफसी अपना डेब्यू कर रहे हैं, और इस तरह यह कुल 10 टीमों की लीग बन जायेगी।
