अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक ईयूडीआर एक्ट के तहत कुल 12 हजार 120 प्रकरणों में 7 करोड़ 23 लाख 78 हजार रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि निगम में बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में सितम्बर माह तक कुल 12 हजार 120 प्रकरणों में 7 करोड़ 23 लाख 78 हजार रूपए की वसूली की गई है। उन्हांेने बताया की सर्वाधिक वसूली नागौर में 2 हजार 164 प्रकरणों में एक करोड़ 80 लाख 97 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि सीकर जिले में 2 हजार 522 प्रकरणों में एक करोड़ 53 लाख 41 हजार, झुंझुनूं जिले में एक हजार 296 प्रकरणों में एक करोड़ 25 लाख 29 हजार, उदयपुर जिले में 2 हजार 52 प्रकरणों में 78 लाख 18 हजार, चितौड़गढ़ जिले में 678 प्रकरणों में 38 लाख 84 हजार, राजसमंद जिले में 543 प्रकरणों में 35 लाख 42 हजार, प्रतापगढ़ जिले में 849 प्रकरणों में 34 लाख 36 हजार, भीलवाड़ा जिले में 845 प्रकरणों में 29 लाख 32 हजार, अजमेर शहर में 303 प्रकरणों में 20 लाख 79 हजार, अजमेर जिला सर्किल में 618 प्रकरणों में 12 लाख 18 हजार बांसवाड़ा जिले में 162 प्रकरणों में 9 लाख 37 हजार रूपए तथा डूंगरपुर जिले में 88 प्रकरणों में 5 लाख 65 हजार रूपए की वसूली की गई है।
11 के.वी. की एक हजार 330 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के सितम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की एक हजार 330 किलोमीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि सितम्बर माह तक भीलवाड़ा सर्किल में 240 किलोमीटर 523 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि झुंझुनूं सर्किल मे 192 किलोमीटर 153 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 145 किलोमीटर 634 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 137 किलोमीटर 752 मीटर, सीकर सर्किल में 131 किलोमीटर 472 मीटर, उदयपुर सर्किल में 127 किलोमीटर 449 मीटर, नागौर सर्किल में 102 किलोमीटर 215 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 85 किलोमीटर 195 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 49 किलोमीटर 261 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 48 किलोमीटर 288 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 36 किलोमीटर 10 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 33 किलोमीटर 932 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।