पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान के चार आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान के बंदरगाह नगर कराची में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

सीआईडी के एसएसपी चौधरी असलम ने बताया कि उन लोगों को सुल्तानबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया। इस इलाके में बड़ी संख्या में पश्तो भाषी लोग रहते हैं, जो देश के उत्तरी हिस्से से आए हैं।

असलम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग नगर में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे। इन घटनाओं में फिरौती के अपहरण और बैंक डकैती शामिल हैं।

पुलिस कराची में होने वाली जातीय हिंसा के लिए नगर में आतंकवादियों की उपस्थिति को भी एक कारण मानती है।

error: Content is protected !!