चयनित अभ्यर्थियों के पात्रता की जांच 27 एवं 28 को
अजमेर, 23 नवम्बर। सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 से चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच मण्डल द्वारा की गई थी। वरियता के आधार पर श्रेणीवार अभ्यर्थियों का अस्थाई चयन किया गया है। जिनकी पात्रता की जांच राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर में दिनांक 27 से 28 नवम्बर 2017 तक कार्यालय समय 10.30 बजे से सांय 5 बते तक होगी।
राजस्व मण्डल के निबंधक श्रीमती विनिता श्रीवास्तव ने बताया कि सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2015 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 322 व अनुसूचित क्षेत्र के 48 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। इनके स्थान पर वरियता के आधार पर श्रेणीवार अभ्यर्थियों का अस्थाई चयन किया गया है। जिनकी पात्रता की जांच राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर में दिनांक 27 से 28 नवम्बर 2017 तक कार्यालय समय 10.30 बजे से सांय 5 बते तक होगी, जिसमें अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की सूचना मण्डल की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीओआर डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर दिनांक 23 नवम्बर 2017 से देखी जा सकती है।
अब नहीं कर सकता डीलर राशन की कालाबाजारी
अजमेर, 23 नवम्बर। मसूदा के पास जामोला की रहने वाली श्रीमती भंवरी देवी को पहले हमेशा यह डर सताता था कि उसे उसके हिस्से का राशन पूरा मिल रहा है या नहीं। आए दिन डीलर से नौंक झोंक होती रहती सो अलग। लेकिन अब यह परेशानी समाप्त हो गई है। अब राशन समय पर और पूरा मिलता है। साथ ही परिवार को यह जानकारी भी रहती है कि कितना राशन मिला।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ब्लॉक मसूदा की ग्राम जामैंला निवासी श्रीमती भंवरीदेवी को भामाशाह योजना में चयनित किया गया है।
श्रीमति भंवरीदेवी ने बताया कि भामाशाह योजना के अन्तर्गत राशन अब हमें पॉस मशीन के द्वारा फिंगर प्रिन्ट से मिल रहा है। राशन हमें समय पर एवं पूरा मिल जाता है। इस योजना के बाद जिसका राशन होगा उसी परिवार के सदस्यों को राशन मिल रहा है। इस योजना से पहले राशन डीलर अगर कालाबाजारी भी करता था तो हमें इसकी जानकारी नहीं मिलती थी।
खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक एक दिसम्बर तक चलेगी
अजमेर, 23 नवम्बर। अजमेर जिले की वित्तीय वर्ष 2017 की द्वितीय तिमाही की खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति एवं वसूली समिति की बैठकें एक दिसम्बर तक अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.सी टेलर की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार यह बैठकें 24 नवम्बर को सिलोरा में, 27 को सरवाड़ में, 28 को केकड़ी में, 29 को भिनाय में, 30 को जवाजा में एवं एक दिसम्बर को अजमेर में आयोजित होगी।
पंजाब के राज्यपाल 24 को अजमेर आयेंगे
अजमेर, 23 नवम्बर। पंजाब के राज्यपाल 24 नवम्बर को दोपहर 3 बजे जयपुर से अजमेर मेयो कॉलेज पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे दूसरे दिन 25 नवम्बर को मेयो कॉलेज की बोर्ड आफ गवर्नरस बैठक में भाग लेंगे। वे उसी दिन दोपहर पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 23 नवम्बर। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी.सिंह बदनौर के 24 व 25 नवम्बर की यात्रा के मध्यनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अजमेर के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अंकित कुमार सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
विवेकानन्द मॉडल स्कूल में सघन वृक्षारोपण प्रकल्प आरम्भ
महावीर इंटरनेशनल का है सहयोग
अजमेर, 23 नवम्बर। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय माकड़वाली में महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से सघन वृक्षारोपण प्रकल्प का शुभारम्भ किया गया।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय माकड़वाली की प्रधानाचार्य श्रीमती वर्तिका शर्मा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय परिसर का सघन वृक्षारोपण करने के लिए चुनाव किया गया। महावीर इंटरनेशनल के अजमेर केन्द्र द्वारा गुरूवार को सघन वृक्षारोपण प्रकल्प का शुभारम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत परिसर में विभिन्न प्रजाति के लगभग सवा सौ पौधे रोपित किए गए। इनमें नीम के 70, अशोक के 30, गुलमोहर के 4, करंज के 8 तथा बोटलपाल्म के 20 पौधे शामिल थे। रोपित समस्त पौधों की लम्बाई 10 से 12 फीट होने से पौधों के जीवित रहने की दर बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भामशाह श्री वीर पी.के.बोगावत, महावीर इंटरनेशनल के श्री एन.एस.कोठारी, श्री अशोक गोयल, श्री पी.सी.जैन, श्री अनिल चिपड़, श्री राजेन्द्र जैन, श्रीमती अल्का दुधेड़िया, इंदु जैन एवं रतन कंवर सहित विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
ध्यान की कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 23 नवम्बर। हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा टांक शिक्षा निकेतन टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीटयूट नया बाड़ा पुलिस लाइन में ध्यान की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक श्री नितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि टांक शिक्षा निकेतन में आयोजित कार्यशाला में तीन दिन तक ध्यान, आध्यात्म एवं जीवन निर्माण के संबंध में अभ्यास करवाया गया। निकेतन के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने ध्यान का अनुभव प्राप्त किया। ध्यान के साथ-साथ आत्मिक सफाई पर भी जोर दिया गया। प्रतिदिन नियमित रूप से ध्यान का अभ्यास करने से व्यक्ति प्रसन्नचित्त एवं तनावमुक्त रहता है। ध्यान से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इस अवसर पर श्रीमती अमिन्दर कौर मेक तथा श्रीमती प्रेमलता गहलोत ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सम्मान समारोह 24 नवम्बर को
अजमेर, 23 नवम्बर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) में सराहनीय प्रदर्शन करनें वाले चिन्हित सरकारी चिकित्सा संस्थान एवं निजी चिकित्सकों को सम्मानित किये जाने केे लिए शुक्रवार 24 नवम्बर को जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन सभागार सूचना केन्द्र अजमेर में प्रातः 11ः00 से किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.के. सोनी ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला को गुणवतायुक्त प्रसव पूर्व जॉच सुविधाऎं मिल सकें इसी उद्देश्य के साथ राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में माह के दौरान हर माह की 9 तारीख को अभियान के रूप में एएनसी सेवायें देनें के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) जून 2016 से मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला/उप जिला/सैटेलाईट अस्पताल पर स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक द्वारा गुणवतायुक्त प्रसव पूर्व की सभी जॉचें निशुल्क की जावेगी और सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल एवं फोलोअप किया जा रहा है। इस दौरान एएनसी सेवाओं के साथ उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान, फोंलोअप, उपचार, रैफरल सुविधा भी प्रदान की जा रही है। जिले में अब तक पीएमएसएमए दिवस पर 35366 गर्भवती महिलओं को एएनसी सेवायें प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत बेहतरीन कार्य करने वाले जिसमें जिले के जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त पीएमओं, बीसीएमओं, सीडीपीओं आईसीडीएस विभाग बीपीएम, चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी एवं सपोर्टिग स्टाफ एवं आशा सहयोगिनियां भाग लेगें।