कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 34 छात्राओं ने अपने और व्याख्याताओं के हाथों पर सुन्दर आकर्षक मेहंदी रचाई। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. नीलम जोशी, प्रोफेसर मोहिता प्रसाद और मंजू माथुर थे। प्रतियोगिता में बीए फायनल इयर के मीनू पहले, अनिता दूसरे और हिना तीसरे स्थान पर रही, जब कि भावना को सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. शकुन्तला, सदस्य डॉ. कल्पना व डॉ. रश्मी ने किया। प्राचार्य डॉ. चित्रा अरोड़ा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि शुक्रवार को दीपावली कार्ड बनाओ प्रतियोगिता होगी।
error: Content is protected !!