इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज याहू इंडिया और मीडियाकॉम ने प्रॉक्टर एंड गैंबल के लिए ब्राडेड कंटेंट व मनोरंजन साइट स्टाइल फैक्टर पेश करने की घोषणा की।
इस वेबसाइट में पीएंडजी के उत्पादों के संबंध में मशहूर हस्तियों की खबरें, फैशन जगत से जुड़ी जानकारिया, त्वचा और बालों की देखभाल के संबंध में रोचक जानकारी आदि उपलब्ध कराई जाएगी।
पीएंडजी इंडिया की कंट्री मैनेजर अर्चना अग्रवाल ने कहा कि स्टाइल फैक्टर साइट को ऐसी महिलाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो ब्राड के साथ आनलाइन जुड़कर खुद में बदलाव लाना चाहती हैं।
याहू इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और बिक्री प्रमुख विशाल महेश्वरी के अनुसार आज भारतीय महिलाएं इंटरनेट पर अंतरराष्ट्रीय फैशन, सौंदर्य, खुद की देखभाल और घर की साज-सज्जा पर जानकारी ढूंढती हैं। यह एक उचित समय है स्टाइल फैक्टर को भारत में लांच करने का।
मीडियाकॉम के मैनजिंग पार्टनर देसाई के अनुसार भारत में लोग फैशन, सौंदर्य और उच्च जीवन शैली के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। यह साइट उनकी सभी जिज्ञासाओं को शांत करते हुए सही जानकारी उपलब्ध करवाएगी।