राजसमंद अफराजुल हत्याकांड की रैगर जटिया समाज ने निन्दा की

badmer newsबाड़मेर 13 दिसम्बर।
जटिया (रैगर) समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान बाड़मेर अध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया ने राजस्थान राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित कर राजसमंद जिले में बंगाली मजदूर अफराजुल की निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि राजसमन्द जिले में बंगाली मजदूर अफराजुल की हत्या जो कि शंभूलाल रैगर द्वारा की गई है। यह घटना 6 दिसम्बर 2017 की है। उक्त घटना के विडियों व समाचार देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि यह अपराध जघन्य है। साधारण आपराधिक घटनाओं में सामान्यतः अपराधी स्वंय को अपराध करने के बाद मेें बेनकाब (म्गचवेम) नही करता है जबकि अपराधी ने इस घटना में स्वंय का ही विडियों बनवाकर सोषियल विडिया पर वायरल किया है।
दूसरी बात हत्यारें के बारे में यह जानकारी आ रही है कि सिर्फ साक्षर है केवल साक्षर व्यक्ति इतना बेखौफ होकर ऐसा जघन्य अपराध कर रहा है और उसके बाद जिस तरह से स्वाकरोक्ति दे रहा है इससे इस बात को बल मिलता है कि इस अपराध के पीछे कोई असाधारण दिमाग का काम रहा है। इस घटना से ऐसा आभास भी हो रहा है कि हत्यारें को सुनियोजित तरीके से प्रषिक्षित भी किया गया है।
घटना 6 दिसम्बर की है। इसी दिन बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का निर्वाण दिवस था। घटना के लिये इसी दिन को चुनकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोषिष की है एवं अनुसूचित जाति/जनजाति और खासकर रैगर समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया है।
रैगर समाज शांतिप्रिय है रैंगर समाज समस्या का समाधान संविधान सम्मत् करने में विष्वास रखता है। इस घटना के पीछे जो भी सोच व शक्ति कार्य कर रही है, रैगर समाज उसकी निष्पक्ष जांच की मांग करता है व इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निन्दा करता है। इस हत्याकांड को लेकर आरोपी शम्भू रैंगर का महिमामंडन और भड़काऊ पोस्ट डालने वालो लोगो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

भैरूसिह फुलवारिया
अध्यक्ष
जटिया समाज शैक्षणिक व शोध संस्थान, बाड़मेर
9413183704

error: Content is protected !!