लायंस क्लब केकड़ी द्वारा ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय केकड़ी को तीन वी आई पी कुर्सी भेंट की। क्लब अध्यक्ष लायन सतीश मालू ने बताया कि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत की मांग पर 11000 रुपये लागत की 3 कुर्सीया भेंट की गई। ये कुर्सियां कार्यालय उपयोग में ली जाएगी। कार्यक्रम में जोन चेयरमैन लॉयन एस एन न्याति लॉयन डॉ बृजेश गुप्ता, लॉयन दिनेश गर्ग, सचिव मनोज कुमावत, सह कोषाध्यक्ष अभय बांठिया कार्यालय लेखाकार गोविंद राम जाट, मुकेश सुवालका, सूबेदार मीणा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।