
भा.ज.पा. नेताओं ने कहा कि इस रैली में स्वयं राहुल गांधी ने यह स्वीकार किया कि आज देश के हालात इतने बदतर हो गये है कि आम आदमी, गरीब, कमजोर व ईमानदार लोगों का राजनैतिक क्षेत्र में प्रवेश, नामुमकिन हो गया है। भा.ज.पा. ने राहुल गांधी की इस स्वीकारोक्ति के पश्चात् कांर्ग्रेस पार्टी से सवाल किया है कि आजादी के पश्चात् अनेक वर्षाे तक तथा पिछले 9 वर्षाे से लगातार सत्ता में रह रही कांग्रेंस के कार्यकाल के दौरान इसके लियें जिम्मेदार कौन है।
भा.ज.पा. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की स्वाभीमान रैली से देश की जनता को यह उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित श्रीमती सोनिया गांधी महंगाई व भ्रष्टाचार से राहत दिलाने के लिये कोई प्रभावी व कारगर घोषणा करेगें लेकिन इसके विपरीत कांर्ग्रेस ने इस रैली में केवल विपक्ष को कोस कर तथा एफ.डी.आई. विदेशी पूंजी निवेश का समर्थन कर विदेशी कम्पनियों के आगे घुटने टेक कर जनता को निराश किया है।
भा.ज.पा. प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि महंगाई, भ्रष्टाचार तथा एफ.डी.आई. जैसे मुद्दो पर व्यापक जनजागरण के पार्टी के अभियान में मण्डलों की बैठके सम्पन्न होने के पश्चात् अब वार्डाे में वार्ड सभाएं होना प्रारम्भ हो गयी है। आज वार्ड 47 में आयोजित वार्ड सभा में विधायक वासुदेव देवनानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, पार्षद जे.के. शर्मा, पूर्व पार्षद संजीव नागर, उमराव सिंह, श्रीमालवीय सहित भा.ज.पा. नेताओं ने मंहगाई, भ्रष्टाचार के साथ ही एफ.डी.आई. व इससे भविष्य में उत्पन्न होने वाले खतरों से भी आगाह किया।
प्रवक्ता
अरविन्द यादव
मो. 9414252930
Comments are closed.