सोफिया स्कूल में कराटे प्रतियोगिता संपन्न

अजमेर। सोफिया स्कूल में चल रही 16वीं जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का रविवार को फायनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। रविवार को निवेदिता ने काता और फाइट में स्वर्ण पदक जीता। मेयो कालेज के इशान्त अग्रवाल ने फाइट में स्वर्ण पदक, आर्मी स्कूल के अजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में अजमेर जिले के 25 स्कूलों से 200 छात्र छात्रायें भाग ले रहे हैं। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जीआरपी एसपी वीरभान अजवानी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी नवीन सोगानी और धनराज चौधरी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!