सामाजिक क्षेत्र में आवश्यक है विकास कार्य : महावीर रांका

dhobi samudaiyk bhawan
dhobi samudaiyk bhawan
valmiki samaj samudaayik bhawan
valmiki samaj samudaayik bhawan
बीकानेर। समाज समृद्ध होगा तो देश समग्र बनेगा। सामाजिक क्षेत्रों में विकास होने से लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ता है। यह विचार रखते हुए नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि न्यास अनुसूचित जाति के सामाजिक क्षेत्रों में कई विकास कार्य करवा रहा है जिनमें दो सामुदायिक भवन वार्ड नं. 34 तथावार्ड नं.5 के एक सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने बताया कि वार्ड नं. 34 में धोबी समाज के दो भवनों में करीब 19 लाख की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें हॉल, टॉयलेट, बाथरुम सहित अन्य मरम्मत कार्य भी शामिल हैं। जायसवाल ने बताया कि काफी समय से धोबी समाज द्वारा इस निर्माण कार्य की मांग चल रही थी जिसे दिसम्बर माह में शुरू करवा दिया गया है व लगभग फरवरी तक पूरा होने की संभावना है। इन दो सामुदायिक भवनों में क्रमश: 7.68 लाख तथा 11 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं पुरानी मुक्ताप्रसाद वाल्मिीकि बस्ती वार्ड नं. 5 में भी एक सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है। जायसवाल ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा 16 लाख की लागत से दूसरी मंजिल पर कमरे, हॉल तथा सीढिय़ां आदि निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।

bhanwarlal panwar dhobi samajकाफी समय से सामुदायिक भवन में निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस हो रही थी। नवम्बर माह में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका को इस सम्बन्ध में ज्ञापन देकर भवन में हॉल व टॉयलेट-बाथरुम निर्माण की मांग की गई थी। चैयरमेन ने दिसम्बर माह में टेंडर जारी कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात की थी। वर्तमान में काम जारी है फरवरी तक पूरा करने की समयावधि हमें बताई गई है।
भंवरलाल पंवार, 84 बसीटा धोबी समाज, बीकानेर
*************
laxmandas chandeliyaइस क्षेत्र में यह सामुदायिक भवन अपनी काफी अहमियत रखता है। वाल्मिीकि समाज के यहां सैकड़ों परिवार रहते हैं और आए दिन शादी-समारोह के लिए सामुदायिक भवन की आवश्यकता रहती है। वर्तमान में यह एक मंजिल ही है, जो पर्याप्त नहीं है। न्यास अध्यक्ष महावीर रांका को कुछ दिनों पूर्व समाज के मौजिज लोगों ने सामुदायिक भवन को दो मंजिला बनवाने की मांग रखी थी जिस पर उन्होंने दिसम्बर माह में ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी तथा शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के आदेश दे दिए हैं।
लक्ष्मणदास चंदेलिया, पुरानी मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, वाल्मिीकि बस्ती, बीकानेर

error: Content is protected !!