उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें कहा कि आज की रैली में कांग्रेस की आम जनता के प्रति संवेदनहीनता स्पष्ट दिखी। सभी वक्ताओं नें स्वामी भक्ति की बड़ी बड़ी बातें की एवं जनता को कड़े फेसले के लिए तैयार रहने का कहा मुल्य वृद्धि और बेकारी की किसी भी कांग्रेसी नेता को चिंता नहीं थी।
किरण नें कहा कि भ्रष्टाचार और घोटालों पर प्रतिपक्ष पर अस्पष्ट आरोपों के अतिरिक्त कुछ भी नहीं बोला गया। रैली देश की जनता का भ्रष्टाचारए महंगाईए बेकारी और धीमे होते विकास के बारे में ध्यान हटाने का एक कुप्रयास था। किन्तु यह इसमें पूरी तरह से असफल रही। प्रधानमंत्रीजीए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के भाषण निरसए भ्रामक और चरित्र हनन करने वाले थे। कोयला आवंटनए दुसरी पीढ़ी की रेडियो तरंगे और राष्ट्र मण्डल खेल घोटाले पर इनकी चुप्पी बहुत कुछ कह रही है।