दिया तम्बाकू छोड़ने का अद्वितीय सन्देश
*********
बीकानेर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित अन्तर्विभागीय झांकी प्रतियोगिता में स्वास्थ्य विभाग की झांकी द्वितीय स्थान पर रही। जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता द्वारा सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य व दाउलाल ओझा मौजूद रहे। प्रथम स्थान नगर निगम की झांकी को मिला। “कैंसर की गिरफ्त में इंसान: वजह तम्बाकू” विषय पर विभागीय झांकी में आदम कद के बिच्छू रुपी कैंसर ने सभी को डराया भी और तम्बाकू से कैंसर के खतरे का सन्देश भी दिया। 7 फुट की सिगरेट-बीड़ी में उलटे लटके मानव डमी ने सोचने पर मजबूर किया कि इंसान सिगरेट पीता है या सिगरेट इंसान को तम्बाकू में मौजूद 4000 जहरीले तत्वों से रू-ब-रू करवाते हुए इसे छोड़ने का आह्वान किया गया। छोड़ने के लिए टोल फ्री न. 104 पर कॉल करने या केंद्र सरकार के एम-सेस्सेशन कार्यक्रम से जुड़ने के लिए 011-22901701 पर मिस्ड कॉल करने का रास्ता भी दिखाया गया। झांकी द्वारा जहां एक और तम्बाकू सेवन से नपुसंकता के खतरे से आगाह किया गया वहीं तम्बाकू धूम्रपान छोड़ने के साथ ही शुरू होने वाले लाभों को दर्शा कर सकारात्मक सन्देश दिया गया। झांकी के माध्यम से हजार हवेलियों के शहर माने जाने वाले बीकानेर की सुन्दरता पर गुटखे के पीक-थूक के कहर का मुद्दा भी उठाया गया। झांकी को जूनागढ़ के सामने प्रदर्शित की गई जहां दिन भर युवाओं में झांकी के साथ सेल्फी लेने की होड़ रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर