गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर विनय थानवी हुए बीकानेर नगर निगम द्वारा पुरस्कृत

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर दिया गया सम्मान

vinay thanviबीकानेर, गणतंत्र दिवस के अवसर बीकानेर नगर निगम द्वारा चिकित्सा एवं समाज सेवा, स्वतंत्र पत्रकारिता, कर्मचारी लीडरशिप तथा आईटी सेक्टर क्षेत्रों में समय समय पर किये गये उल्लेखनीय कार्यों हेतु जिला राजकीय चिकित्सालय में कम्प्यूटर आॅपरेटर पद पर कार्यरत विनय थानवी को सम्मानित किया गया। इनको मेयर नारायाण चौपडा़, डिप्टी मेयर अशोक आचार्य, आयुक्त निकया गोहाएन, एवं उपायुक्त ने साफा पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर, तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । सम्मान प्राप्त करने के पश्चात थानवी ने निगम व उनके अधिकारीयों का आभार प्रकट किया ओर भविष्य में भी जनता के प्रति अपनी निःस्वार्थ सेवाओं हेतु प्रतिबद्धता जाहीर कि। इन्होनें यह पुरस्कार को अपने शुभचिंतकों, रिश्तेदारों, दोस्तों तथा पारिवारिक सदस्यों के प्यार व स्नेह को समर्पित किया है।

error: Content is protected !!