वसुंधरा राजे का बंजारा समाज की ओर से स्वागत

vasundhara 7अजमेर राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के अजमेर आगमन पर रोड शो में आज ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ राजस्थान बंजारा संघर्ष समिति गवारिया बंजारा समिति अजमेर द्वारा महावीर सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल बंजारा के नेतृत्व में भव्य राजस्थानी परंपरागत कच्ची घोड़ी ढोल बांकिया और 101 किलो कि माला राजस्थानी हमारी परंपरा के अंतर्गत चुनरी उड़ाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर बंजारा समाज के सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी बंजारा समाज का उसी भाव से सम्मान किया और बंजारा समाज को महत्व देते हुए गोपाल बंजारा को आशीर्वाद दिया बंजारा समाज के सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए ढोल के साथ कच्ची घोड़ी बांकिया लेकर आसपास क्षेत्र का बहुत ही सुंदर माहौल बनाने का प्रयास किया गया और 101 किलो के फूलों का हार माननीय मुख्यमंत्री को पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर बंजारा समाज के प्रमुख अशोक पहलवान बंजारा जगदीश बंजारा नरसिंह बंजारा मुकेश बंजारा माणकचंद बंजारा भागचंद बंजारा देवीलाल बंजारा भग्गू मदनलाल बंजारा ताराचंद बंजारा बंजारा ललित बंजारा तिलोकचंद बंजारा हरि बंजारा राजा बंजारा मिट्ठू बंजारा शैलेंद्र बंजारा अमर सिंह बंजारा कैलाश बंजारा अशोक बंजारा बादल सिंह चांदमल बंजारा प्रताप बंजारा समाज के प्रमुख सैकड़ों लोग उपस्थित थे

error: Content is protected !!