बीकानेर,28 जनवरी। प्रदेष में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे कारित होने वाली मृत्यु दर को कम करने की दृष्टि से सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ – परिवहन विभाग, जे पी एन एपेक्स ट्राॅमा सेन्टर – एम्स नई दिल्ली तथा विष्व स्वास्थ्य संगठन साउथ ईस्ट एषिया रीजन के संयुक्त तत्वाधान में सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज में दो दिवसीय ट्राॅमा केयर व ट्राएज प्रोटोकाॅल कार्यषाला की शुरूआत की गई। सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ – परिवहन विभाग द्वारा राज्य में ट्राॅमा केयर व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दृष्टि से सड़क सुरक्षा कार्य योजना के अन्तर्गत प्रत्येक संभाग में इस प्रकार की कार्यषालाएं आयोजित करवाना प्रस्तावित की गयी हैं एवं इस कड़ी में बीकानेर संभाग से शुरूआत की गई है।
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के ई लेक्चर सभागार में कार्यषाला का उद्घान सत्र आयोजित किया गया तत्पष्चात ट्राॅमा केयर व ट्राएज प्रोटोकाॅल के विभिन्न पहलुओं पर सत्र आयोजित किए गए जिनमें ट्राएज प्रणाली, एअरवे मैनेजमेंट, चेस्ट ट्राॅमा, सर्कुलेषन, डिसएबिलिटी, ट्राॅमा रेडियोलाॅजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एम्स तथा राॅयल काॅलेज आॅफ रेडियोलाॅजी, यू.के. से आए विषेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए।
कार्यषाला में बीकानेर संभाग से हनुमानगढ़, चुरू, श्रीगंगानगर जिलों केे चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों ने हिस्सा लिया तथा अपना ज्ञाववर्द्धन किया। कार्यषाला के दौरान जे पी एन एपेक्स ट्राॅमा सेन्टर, एम्स नई दिल्ली के डाॅ. संजीव भोई व डाॅ. तेज प्रकाष सिन्हा ने ट्राॅमा केयर सिस्टम को सुदृढ़ करने की आवष्यकता पर बल दिया और इस क्षेत्र में नवीन प्रयोग करने तथा अन्य देषों में अपनाई जा रही बेस्ट प्रेक्टिसेस के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। डाॅ. सिन्हा ने भविष्य में आयोजित किए जाने वाले महत्वपूर्ण प्रषिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बीकानेर जिले को ट्राॅमा के क्षेत्र में माॅडल जिले के रूप में विकसित करने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यषाला के उद्घाटन सत्र में मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर. पी. अग्रवाल, विष्व स्वास्थ्य संगठन के नेषनल हेड डाॅ. गौरव गुप्ता, जे पी एन एपेक्स ट्राॅमा सेन्टर एम्स से डाॅ. संजीव भोेई, पी बी एम अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. पी के बेरीवाल व सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ परिवहन विभाग के स्टेट नोडल अधिकारी डाॅ. एल. एन पाण्डे उपस्थित रहे।
