फ़िरोज़ खान
सीसवाली 28 जनवरी । सीसवाली कस्बे मे श्री नारायण दास सेवा समिति प्रजापति समाज नवयुवक मण्डल सीसवाली के तत्वाधान मे भव्य कलश यात्रा निकाल कर समाज की कुल देवी यादे माता के भव्य नवनिर्माण मन्दिंर की भूमि पुजन किया । कलश यात्रा कालूपुरा नदी तट से सैकडो कि सख्या मे महिलाये मंगल कलश लेकर कतारबध तरीके से कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई कोटा नाकाचुंगी कुम्हारिया महाराज की कुटी पर पहुच कर समाप्त हुई।कलश यात्रा मे आधा दर्जन से अधिक झाकियॉ शामिल थी । कलश यात्रा मे समाज के लोगो द्वारा बोली लगाकर दो ऊट व घोडो पर बैठ कर ध्वज लेकर विमान के पीछे चल रहे थे । कस्बे मे जगह-जगह कस्बेवासीयो, व्यापारीयो, व समाज के लोगो द्बारा शोभायात्रा मार्ग पर स्वागत द्बार लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । वही भाजपा युवा मोर्चा के कार्यक्रताओ द्बारा भी कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । कलश यात्रा मे महिलाये,पुरुष व बच्चे शामिल थे। शोभायात्रा के पश्च्यात भूमि पुजन का कार्यक्रम हुआ । जिसके मुख्यअतिथि रामनारायण महाराज मिश्रोली धाम झालावाड व लक्ष्मीनारायण प्रजापति तहसीलदार सांगोद थे । अध्यक्षता नन्दलाल प्रजापति कोटा राष्टीय महामंत्री अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ नई दिल्ली थे। नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष मुलचन्द लोदवाल, गिरिराज बडौलिया, उपाध्यक्ष प्रभूलाल बडौलिया, हरिऔम बडौलिया, कोषाध्यक्ष घॉसीलाल अध्यापक, ओमप्रकाश, नन्दकिशोर रेनवाल, संजय बडौलिया,महामन्त्री सत्यनारायण तोनगरिया, प्रेमकुमार लोदवाल, मंत्री देवीलाल लोदवाल,भॅवरलाल, आदि कार्यक्रताओ द्बारा अतिथियो का साफा बन्धन व माल्यर्पण कर स्वागत किया।
