बीकानेर में हुई किसान हुंकार महारैली

वक्ताओं ने प्रदेश की बदहाल स्थिति के लिए ठहराया भाजपा व कांग्रेस को जिम्मेदार
बीकानेर 4/2/18। जिला मुख्यालय के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आयोजित हुई किसान हुंकार महारैली में किसानो व युवाओं ने अपने हक और अधिकारों के लिए आवाज उठाई !
यह कहा बेनीवाल ने – खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सभा को संबोधित करते प्रदेश की कानून व्यवस्था व बदहाल स्थिति के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताया व कहा कि जिस कुशासन को कांग्रेस ने जन्म दिया उसमें सुधार की बजाए भाजपा ने उसको बढ़ावा दिया । विधायक ने कहा कि किसानो को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए किसानो की कर्ज़ माफी अत्यन्त आवश्यक है। साथ ही समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद मिले । अन्य हितो के लिए स्वामीनाथन आयोग सिफारिश सरकार को लागू करने की ज़रूरत है | बेनीवाल ने कहा की मेने विधानसभा मे आर्थिक आधार पर आरक्षण की पैरवी की और कहा की किसी भी समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर है तो उस व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए | जनता बदहाल स्थिति मे है और नया विकल्प राज्य की जनता को चाहिए , उन्होने कहा की हम किसी की पार्टी की गोद मे नही बैठेंगे और सीकर के बाद जब जयपुर मे रैली करेंगे तब नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा हम करेंगे |

यह कहा डॉ किरोडी लाल मीणा ने – लालसोट विधायक डॉ मीणा ने अपने संबोधन मे कहा की खिंवसर विधायक नये विकल्प के लिए संजीवनी का काम करेगा ,उन्होने कहा की भाजपा से जनता आहत है और कॉंग्रेस की स्थिति तो यह है की विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तो पीसीसी चीफ़ का ब्रीफ़केश उठाने के लिए दौड़ते है ऐसे मे दोनो पार्टियो से जनता की अपेक्षा ख़त्म हो गई है ।
इन्होने भी किया संबोधित- राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री दलीचद महड़ ने भी सभा को संबोधित किया ,और दोनो पार्टियो पे जमकर आरोप लगाए । कई छात्र नेताओ व जन प्रतिनीधियो ने सभा को संबोधित किया |
मंच का संचालन ओंकार मुण्ड ने किया ।
प्रशासनिक अधिकारियो ने मंच पे आकर लिया ग्यापन-विधायक बेनीवाल व मीणा ने 50 सूत्रीय माँग का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री व राज्यपाल को भिजवाया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!