अजमेर/ कला एवं साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ ने सुभाष उद्यान में बाल पुस्तकालय प्रारंभ करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मेयर कमल बाकोलिया को पत्र लिखकर आभार जताया है। सर्वप्रथम नाट्यवृंद ने ही नगर निगम का ध्यान इस ओर दिलाया था कि सुभाष उद्यान में इस हेतु निर्मित भवन निरूद्देश्य पड़ा है, वहाँ पर बाल पुस्तकालय को शीघ्र खोले जाने की मांग भी संस्था लगातार करती रही है। इस बात की खुशी है कि मेयर कमल बाकोलिया ने पहल करते हुए बाल दिवस से पूर्व ही सुसज्जित बाल पुस्तकालय (किड्स लाइब्रेरी) प्रारंभ कर शहर के बच्चों को एक उपयोगी सौगात दी है।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क-9829482601