कागलाबर नही जुड़ा सड़क मार्ग से, रास्ते मे पड़ते है चार नाले

फ़िरोज़ खान
बारां 22 फरवरी । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत के गांव कागलाबर गांव में सहरिया व भील समुदाय के लोग निवास करते है । पृथ्वीराज सहरिया ने बताया कि 27 घर सहरिया व 20 घर भील समुदाय के है । इस गांव को अभी सड़क मार्ग से नही जोड़ा गया है । इस कारण बारिश व अन्य मौसम में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । लिंक रोड से कागलाबर तक कि दूरी 3 किलोमीटर है । जिसमे 4 नाले पड़ते है । ग्रेवल तो हो रहा है, मगर बीच बीच मे इन नालो में पाइप व पुलिया का निर्माण नही होने के कारण आवाजाही में वाहन चालकों व पैदल आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है । लोगो ने बताया कि बारिश के मौसम में इन नालो में पानी बहता रहता है । इस कारण निकलना मुश्किल हो जाता है । रामचरण सहरिया ने बताया कि डिलेवरी वाली महिला को तो ले जाना मुश्किल का काम है । वही भील समुदाय के 12 बच्चे इन नालो को पार कर स्कूल में आते है । इस कारण बारिश के मौसम में इनके लिए आना सम्भव नही होता है । और घटना घटित होने का खतरा भी बना रहता है । यह 12 बच्चे एक किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल आते है । ऐसे में सड़क मार्ग के अभाव में आने जाने में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बारिश में बच्चे इन नालो को पार नही कर पाते है । अधयापकों को भी नाले की दूसरी तरफ ही रुकना पड़ता है । एच आर टी सी बारां ने विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा को अवगत करवाकर कागलाबर को लिंक रोड से जोड़ने की मांग की है ।

error: Content is protected !!