छठी अंतर संभागीय राजस्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ
बीकानेर, 23 फरवरी। छठी अंतर संभागीय राजस्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को सादुल क्लब मैदान में प्रारम्भ हुई। राजस्व मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के विधिवत शुरूआत की घोषणा की। इसके बाद श्रीवास्तव सहित संभागीय आयुक्त अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक ओहरी ने ध्वजारोहण व रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत की।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि बोलते हुए राजस्व मंडल निबंधक श्रीवास्तव ने कहा कि बीकानेर अपनी मेजबानी के लिए सुविख्यात है। यहां का खान-पान, सद्व्यवहार व आत्मीयता मिसाल है। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रशासन, राज्य सरकार की धुरी है। प्रशासन की महत्वपूर्ण गतिविधियां इस विभाग पर निर्भर करती है। कार्मिकों कोे व्यस्त व तनावपूर्ण माहौल से निकालने के लिए नवाचार करते हुए विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू की गई। इससे कार्मिकों का माहौल बदलेगा और वे अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए तैयार हो सकेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि 25 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 7 संभागों व राजस्व मंडल की 1 सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रभावी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि हार और जीत के खेल के दो पहलू हैं। खिलाड़ी इससे घबराए बिना, सकारात्मक भाव के साथ खेल का आनंद उठाएं। उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संजय पुरोहित ने उद्घाटन समारोह का संचालन किया।
शॉट खेलकर की प्रतियोगिता की शुरूआत
राजस्व मंडल निबंधक विनीता श्रीवास्तव तथा समस्त अतिथियों ने शॉट खेलकर प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत की। अतिथियों ने टॉस करवाने के बाद खिलाड़ियों का परिचय लिया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक रचना भाटिया, आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक ओहरी, रसद अधिकारी गौतमचंद जैन, सहायक आयुक्त उपनिवेशन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
—–
‘सबल’ के तहत हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ
कोई भी पात्रा पंजीयन से नहीं छूटे-जिला निर्वाचन अधिकारी
बीकानेर, 23 फरवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 18 से 19 वर्ष के युवाओं और दिव्यांगों का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने तथा इसके लिए प्रत्येक पात्रा को प्रेरित करने के उद््देश्य से प्रारम्भ कार्यक्रम ‘सबल’ के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत शुक्रवार को हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा ने कलक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर करते हुए इसकी शुरूआत की। इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग का ध्येय है कि कोई भी मतदाता, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान आयोजित किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में 15 फरवरी से ‘सबल’ अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत 28 फरवरी तक शैक्षणिक संस्थाओं में युवाओं के पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद बीएलओ द्वारा घर-घर संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्रा व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे, इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार से जिला मुख्यालय के अलावा सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर भी अभियान की शुरूआत होगी।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, निर्वाचन शाखा के किसन कुमार पुरोहित आदि मौजूद थे।
—–
अन्नपूर्णा भण्डार व अन्नपूर्णा रसोई योजना से आमजन को मिली राहत
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निजी जन सहभागिता से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर, उच्च गुणवत्ता की मल्टीब्रांडेड उपभोक्ता वस्तुएं, सस्ती दर पर आमजन को उपलब्ध करवाने के उद््देश्य से अन्नपूर्णा भंडार खोले गए हैं। इनके माध्यम से सैकड़ों प्रकार के उत्पादों की आपूर्ति की जा रही है। यह योजना महंगाई और वस्तुओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने में प्रभावी सिद्ध हो रही है, वहीं राशन विक्रेताओं को भी अतिरिक्त आय होने लगी है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत सस्ती दरों पर पौष्टिक नाश्ता व भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर वैन के माध्यम से सस्ता, गुणवत्तायुक्त, स्वच्छ भोजन मिल रहा है, इससे आमजन को बड़ी राहत मिली है।
अन्नपूर्णा भण्डार – जिले में प्रथम चरण 2016-17 में 217 ‘‘अन्नपूर्णा भण्डार’’ खोले जाकर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। द्वितीय चरण में 61 अतिरिक्त ‘‘अन्नपूर्णा भण्डार’’ खोलने का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके तहत अब तक 63 भण्डार खोले जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में कुल 280 भण्डारों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित दुकानों पर जनवरी माह तक 5.06 करोड़ रूपये की सामग्री की बिक्री हो चुकी है।
अन्नपूर्णा रसोई योजना- इसके तहत जिले में शहर में कुल 10 स्थानों पर वैन का संचालन किया जा रहा है। माह जनवरी में कुल 33 हजार 50 लोगों को सुबह का नाश्ता, 31 हजार 462 लोगों को दोपहर का खाना तथा 30 हजार 702 लोगों को रात्रि भोजन उपलब्ध करवाया गया। नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ में 2, नापासर व देशनोक में 1-1 व नोखा में 1 वैन का संचालन किया जा रहा है।
