बालश्रम से मुक्त करवाये बालक को उसके राज्य में भेजा गया

बाड़मेर । बाल कल्याण समिति बाडमेर द्वारा बालश्रम से मुक्त करवाये गये बालक को उसके राज्य में भेजने के आदेश कर रविवार को रेल सेवा द्वारा भेजा गयां
समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि बाल कल्याण समिति के समक्ष शहर की कोतवाली के अंतर्गत बाल श्रम से मुक्त करवाये बालक को पेश किया गया जिसके समस्त दस्तावेजों की जांच करने और प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात समिति अघ्यक्ष नवनीत पचौरी, सदस्य राजाराम सर्राफ, रामकुमार जोशी व महेश मेहता ने बालक के घर मालदा (पश्चिमी बंगाल) की बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने का आदेश प्रदान किया और पुलिस इमदाद के साथ पश्चिमी बंगाल के मालदा जिला मुख्यालय सिथत बाल कल्याण समिति को बालक को सुपुर्द करेंगें ताकि बालक के परिवार को मालदा की समिति द्वारा सुपुर्द किया जायेगा ।

राजाराम सर्राफ

error: Content is protected !!