मेगा ब्लड डोनेशन कैंप 27 फरवरी को

अजमेर ।युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा एवं राकेश शर्मा फ्रेंड्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 27 फरवरी मंगलवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन यज्ञ नारायण अस्पताल किशनगढ़ परिसर में किया जाएगा ।
युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष राकेश जी शर्मा ने बताया यज्ञ नारायण हॉस्पिटल किशनगढ़ परिसर में मेघा ब्लड डोनेशन केम्प प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा । कैंप मे यज्ञ नारायण किशनगढ़,जनाना हॉस्पिटल अजमेर,मित्तल हॉस्पिटल अजमेर,365 डेज चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर,राजकीय अमृतकौर हास्पिटल ब्यावर,महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर,दुर्लभ जी हॉस्पिटल जयपुर, जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर ,की टीमे रक्त सग्रहणं करेगी । मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं अजमेर के प्रभारी श्री प्रमोद जैन भाया प्रातः 11:00 बजे करेंगे इस अवसर पर युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा के जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटा जाएगा एवं रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया जाएगा ।
राकेश शर्मा फ्रेंड्स क्लब के संयोजक विवेक शर्मा, ओम गुजर, शिवकरण बाकोलिया,भागचंद गुजर सावत्सर, जगदीश वर्मा, शानू देशवाली, मोहित तिवाडी, महेंद्र सिंह राजावत, ने रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक सफल बनाकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आह्वान किया।। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 27 फरवरी 2017 को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 651 यूनिट रक्तदान किया गया था ।

error: Content is protected !!