करीब 1 महीने से सिन्धी समाज मे एक बहस का मुद्दा बन गया है कि चेटीचण्ड 18 मार्च या 19 मार्च को ??
हमारा सौभाग्य है कि भगवान झूलेलाल साहेब के 25 वे वंशज साई ओमलाल ठकुर (भरूच), ठकुर तेजभान साहिब (उल्हासनगर), गुल साईं (मुम्बई) व सिंधी समाज के अन्य संतो की सहमति से चेटीचंड पर्व *18 मार्च 2018* को मनाने की घोषणा कर दी गयी है । उनको ही सर्वोपरि मान कर पूरे विश्व के सिन्धी समाज ने मिलकर यह निर्णाय ले लिया गया है कि चेटीचंड का महापर्व *18 मार्च 2018 रविवार* को ही पूरे विश्व में एक साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और एक मिसाल कायम की जाएगी कि हम सब एक है और हमेशा एक ही रहेंगे | हम सब एक ही इष्ट झूलेलाल साहेब के बालक है हम आज भी हमारे इष्ट देव के वंशजो के अहम भक्त है और उनका ही अनुसरण करते है |
भारत के विभिन्न शहरों व राज्यो के प्रमुखों को यह सूचना दे दी गयी है कि सभी जगह चेटीचंड *18 मार्च* को ही मनाया जाएगा |
आप सभी से निवेदन है की इस विषय से संबंधित सभी संशयों को दूर करें और इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगो को व ग्रुप्स में भेजकर सभी को सूचित कर दे |
*प्रभु लौंगानी, प्रधान ट्रस्टि*
*झूलेलाल धाम, अजमेर*
*राजस्थान*