अजमेर 27 फरवरी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मंत्रालयिक स्टाफ क्लब द्वारा बुधवार को बोर्ड सभागार में दोपहर 2.30 बजे फाल्गुन महोत्सव – 2018 का आयोजन किया गया है। इसमें मुर्खाधिपति और मुर्खाधिराज का भी चयन किया जायेगा। स्टाफ क्लब के अध्यक्ष नितिन दोसी और सचिव मुकेष घसवा ने बताया कि इसमें बोर्ड के कलाकारों एवं मेहमान कलाकारों द्वारा मधुर संगीत, फाग, चंग, हास्य, झलकियां, नृत्य, फागुन समाचार एवं अन्य कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इसका संचालन रंगकर्मी श्रीमती विनिता रंगा द्वारा किया जायेगा।
उप निदेशक (जनसम्पर्क)