देर रात तक भजनों पर झूमे श्याम भक्त

महाआरती के साथ फागण महोत्सव का समापन
ब्यावर, 27 फरवरी। शीतल रात, श्याम बाबा का भव्य दरबार, विमान में विराजित ठाकुरजी, इत्र की खुशबू से महकता माहौल और भजनों की सरिता में गोते लगाते भक्त। अवसर था फाल्गुन एकादशी के मौके पर फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित विशाल भजन संध्या का। यहां के. सुदामा मंडल के गायकों ने देर रात तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी तो भक्त झूम उठे। श्याम भक्तों ने भगवान के साथ फूलों से जमकर होली खेली।
गणेश वंदना से पूर्व पंडित विकास शर्मा व मनोज शर्मा ने खाटू नरेश का मनमोहक शृंगार कर अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की। मंदिर प्रमुख हेमेंद्र कौशिक, सुनील कौशिक, महोत्सव संयोजक सुमित सारस्वत, मुकेश गर्ग, श्याम सिंहल, दिलीप खत्री, सुनिल सिंहल, अशोक गोयल, विनेश कौशिक ने श्याम प्रभु का पूजन कर अभिषेक किया। इसके बाद गायक भागचंद चौहान व महेंद्र सांखला ने भजनों की सरिता बहाई। हारे का तू सहारा सांवरे.., कीर्तन की है रात बाबा श्याम.. जैसे भावपूर्ण भजनों पर भक्त प्रभु के भाव में डूब गए। म्हारा श्याम रंगीला फागण आ गयो.., फागण रोज-रोज नहीं आना.., बाबा श्याम के दरबार मची रे होली.. जैसे फाग गीतों की धमाल पर हर भक्त झूम उठा। कार्यक्रम में लतेश सिंहल, घनश्याम नवाल, चेतनप्रकाश जोशी, नारायण अग्रवाल, घनश्याम गर्ग, राकेश प्रजापति, कपिल गर्ग, दिलीप बंसल, कौशल्या कौशिक, मोनिका कौशिक, निशा गर्ग, प्रिया शर्मा, सुनीता कौशिक, श्वेता अग्रवाल, श्रवण भूतड़ा, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, पुनीत बंसल, अंकुर मित्तल, संस्कार मंगल, मनोज अग्रवाल सहित सैकड़ों श्याम भक्त शामिल हुए।
महाआरती के साथ महोत्सव का समापन
संयोजक सुमित सारस्वत ने बताया कि श्री श्याम परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय रंगीला फागण महोत्सव का समापन मंगलवार को महाआरती के साथ हुआ। भक्तों ने 11 हजार बत्तियों से बाबा की महाआरती की। इससे पूर्व मंदिर में होली रसिया फाग का आयोजन हुआ। इसमें बालाजी महिला मंडल ने सुमधुर भजनों के साथ होली गीत सुनाकर बाबा को रिझाया। शकुंतला गोयल, पार्वती गोयल, प्रभा नवाल, मोनिका कौशिक, प्रभा शर्मा, शशि गोयल ने भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर झूमते हुए महिलाओं ने श्याम प्रभु के साथ फूलों से होली खेली। कार्यक्रम में ललिता शर्मा, शोभा चोटिया, रत्ना कौशिक, केतकी कौशिक, शालिनी शर्मा, साधना सारस्वत, शकुंतला गर्ग, संगीता द्विवेदी, अंजू गर्ग, सुनीता यादव, सुलेखा झा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!