मरीजों व उनके परीजनों को दिया डॉटर्स आर प्रिशियस सन्देश

महिला दिवस के उपलक्ष पर जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परीजनों को दिया डॉटर्स आर प्रिशियस सन्देश

बीकानेर | एसडीएम जिला राजकीय चिकित्सालय में महिला दिवस के अवसर पर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परीजनों को डॉटर्स आर प्रिशियस का सन्देश दिया गया । इस दौरान अधीक्षक एवं पीएमओं बीएल हटीला ने महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए आॅडियो विजुअल तकनीक का प्रयोग कर प्रोजेक्टर के माध्यम से शाॅर्ट मूवी का प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर वहां उपस्थित दर्शकों ने भ्रूण हत्या के दौरान गर्भ में पल रही बेटी के दर्द को महसूस किया, तत्पश्चात सभी गणमान्य एवं आम नागरिकों ने संस्था प्रधान हटीला की प्रेरणा से भ्रूणहत्या रोकथाम संबंधित जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सभी डाॅक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपनी कमीज पर बेटी बचाओं बेटी पढाओ का संदेश वाला हैंड स्टीकर लगाकर किया गया। कार्यक्रम के अंत मंे गायनी ओपीडी में उपस्थित सभी मरीजों को प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अभियान के तहत जिला चिकित्सालय में प्रत्येक माह की 9 तारिख को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी संबंधित समस्त जांचे, विशेष उपचार, निःशुल्क दवा, एवं जानकारी प्रदान की जाती है।
जिला अस्पताल से विनय थानवी ने बताया कि इस अवसर पर डाॅ. भूपेन्द्र यादव, पल्लवी वर्मा, वीेके गाँधी, अमित अरोड़ा, संजय खत्री, एमएस राजपुरोहित, अब्दुल रईस, नर्सिंग अधीक्षक अमरजीत कौर, किशोर विनायक, डूंगरदत्त रंगा सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

अधीक्षक
जिला अस्पताल, बीकानेर

error: Content is protected !!